अगस्त में अटक गई थी बात, आज भारत पहुंच रही US टीम, कल ट्रेड पर होगी बैठक

TARESH SINGH
1 Min Read

India-US Trade Deal को लेकर नया अपडेट सामने आया है. ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के चलते अगस्त में स्थगित हुई दोनों देशों की छठे दौर की बातचीत मंगलवार को होगी. इसके लिए अमेरिकी वार्ताकार सोमवार रात भारत पहुंचने वाले हैं.​India-US Trade Deal को लेकर नया अपडेट सामने आया है. ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के चलते अगस्त में स्थगित हुई दोनों देशों की छठे दौर की बातचीत मंगलवार को होगी. इसके लिए अमेरिकी वार्ताकार सोमवार रात भारत पहुंचने वाले हैं. 

Share This Article
Leave a Comment