'अब टारगेट 90 मीटर नहीं बल्क‍ि…', नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल पर बड़ा बयान

TARESH SINGH
1 Min Read

Neeraj Chopra Diamond League Final 2025: नीरज चोपड़ा गुरुवार (28 अगस्त) को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में खेलने उतरेंगे. 2022 में उन्होंने यहां ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2023 और 2024 में वो उपविजेता थे. इस बार उन्हें एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो जैसे महारथ‍ियों से टक्कर देखने को मिलेगी.​Neeraj Chopra Diamond League Final 2025: नीरज चोपड़ा गुरुवार (28 अगस्त) को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में खेलने उतरेंगे. 2022 में उन्होंने यहां ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2023 और 2024 में वो उपविजेता थे. इस बार उन्हें एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो जैसे महारथ‍ियों से टक्कर देखने को मिलेगी. 

Share This Article
Leave a Comment