'अब मैं एग्जाम कैसे दूंगी?', छात्रों के लिए भी मुसीबत बनी दिल्ली की बाढ़, पानी में बह गईं यूनिफॉर्म-किताब

TARESH SINGH
1 Min Read

यमुना खादर और मयूर विहार फेज-1 जैसे प्रभावित इलाकों में बच्चों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब पढ़ाई की है. बाढ़ में कई बच्चों की किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म बह गईं या भीगकर खराब हो गईं. कक्षा 10 की छात्रा मानवी का दर्द भी कुछ ऐसा ही है. उनकी परीक्षा नज़दीक है लेकिन नोट्स और किताबें सब पानी में बह गए.​यमुना खादर और मयूर विहार फेज-1 जैसे प्रभावित इलाकों में बच्चों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब पढ़ाई की है. बाढ़ में कई बच्चों की किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म बह गईं या भीगकर खराब हो गईं. कक्षा 10 की छात्रा मानवी का दर्द भी कुछ ऐसा ही है. उनकी परीक्षा नज़दीक है लेकिन नोट्स और किताबें सब पानी में बह गए. 

Share This Article
Leave a Comment