'उधारी पर जीने वाला मुल्क आतंक और कट्टरता में डूबा…', UN में भारत ने पाकिस्तान को कर दिया शर्मसार

TARESH SINGH
0 Min Read

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि पर्वतननेनी हरीश ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को सपोर्ट करने और अपनी अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क करने पर फटकार लगाई. शांति और बहुपक्षवाद पर एक उच्चस्तरीय डिबेट में हिस्सा लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ से बार-बार कर्ज लेने वाला देश और कट्टरता एवं आतंकवाद में डूबा हुआ राष्ट्र बताया. 

Share This Article
Leave a Comment