अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हैं. कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर पाकिस्तान के साथ रिश्तों को नई दिशा देने जा रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जल्द ही द्विपक्षीय बैठक (बाइलेटरल मीटिंग) के लिए अमेरिका आ रहे हैं और इस मुलाकात में वो खुद भी शामिल होंगी.