जमीर अहमद शेख के बड़े भाई ने कोर्ट के बाहर कहा, ‘प्रॉसिक्यूशन ने कहा कि मेरे भाई का ताल्लुक SIMI से था और वह पाकिस्तानियों के संपर्क में था, जबकि यह सब मनगढ़ंत था. उससे जबरदस्ती कबूलनामा करवाया गया, धमकाया गया कि अगर उसने साइन नहीं किए तो पूरे परिवार को फंसा देंगे.’