भारत सरकार दौलत बेग ओल्डी (DBO) तक 130 किमी की नई सड़क बना रही है. यह चीन की नजरों से छिपी रहेगी. ये सड़क लेह से DBO की दूरी 79 किमी कम कर 11-12 घंटे में पहुंचाएगी. BRO ने 70 टन क्षमता के पुल बनाए, जो भारी हथियार ले जा सकेंगे. 2026 तक सड़क पूरी होगी.