कर्नाटक के हुब्बल्ली में लोकायुक्त टीम ने कोप्पल जिले के औद्योगिक और वाणिज्यिक कर विभाग के उप निदेशक एसएम. चव्हाण के घर छापा मारा. यह छापा दत्तानगर, विद्यनगर स्थित उनके आवास पर डाला गया. छापेमारी में 4 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुई है.