ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट, जो 14 जून 2025 को तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 37 दिन से फंसा था, अब टेस्ट उड़ान के लिए तैयार है. ब्रिटिश इंजीनियर्स ने हाइड्रॉलिक सिस्टम और APU की मरम्मत कर ली है. भारतीय वायुसेना और एयरपोर्ट ने पूरा सहयोग किया. टेस्ट उड़ान के बाद जेट की वापसी का फैसला होगा.