बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद का तिहाड़ जेल नंबर-3 में किन्नर कैदियों से विवाद हो गया. किन्नर कैदियों ने इंजीनियर राशिद के साथ मारपीट कर दी. उनकी पार्टी AIP ने इसे जानलेवा षड्यंत्र बताया. हालांकि जेल सूत्रों ने हत्या की साज़िश की बात खारिज की. वहीं, राशिद का आरोप है कि जेल प्रशासन जानबूझकर कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए किन्नरों को उनकी बैरक में रख रहा है.बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद का तिहाड़ जेल नंबर-3 में किन्नर कैदियों से विवाद हो गया. किन्नर कैदियों ने इंजीनियर राशिद के साथ मारपीट कर दी. उनकी पार्टी AIP ने इसे जानलेवा षड्यंत्र बताया. हालांकि जेल सूत्रों ने हत्या की साज़िश की बात खारिज की. वहीं, राशिद का आरोप है कि जेल प्रशासन जानबूझकर कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए किन्नरों को उनकी बैरक में रख रहा है.