हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी गेट से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड से यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर जाएंगे और बर्फ खाना चौक पर पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे.