दिल्ली-NCR में वायरल का कहर, लगभग हर घर में एक मरीज, जान‍िए सितंबर में क्यों फैलता है संक्रमण?

TARESH SINGH
1 Min Read

एक तरफ त्योहारों की आहट है तो दूसरी तरफ वायरल बीमार‍ियाें ने दिल्ली एनसीआर के लगभग हर घर में कब्जा कर रखा है. बुखार-जुकाम के साथ वायरल के ये लक्षण सात से 10 दिनों तक शरीर में रह रहे हैं. सितंबर के महीने में वातावरण में ऐसा क्या होता है कि संक्रमण वाली बीमारि‍यां फैलती हैं. डॉक्टर से जानिए कि हमें मौसम बदलने के साथ ही क्या सावधानी रखनी चाहिए. ​एक तरफ त्योहारों की आहट है तो दूसरी तरफ वायरल बीमार‍ियाें ने दिल्ली एनसीआर के लगभग हर घर में कब्जा कर रखा है. बुखार-जुकाम के साथ वायरल के ये लक्षण सात से 10 दिनों तक शरीर में रह रहे हैं. सितंबर के महीने में वातावरण में ऐसा क्या होता है कि संक्रमण वाली बीमारि‍यां फैलती हैं. डॉक्टर से जानिए कि हमें मौसम बदलने के साथ ही क्या सावधानी रखनी चाहिए.  

Share This Article
Leave a Comment