'दोस्तों, आपके लिए बुरी खबर है…', चार्ली मर्डर केस के आरोपी ने ग्रुप चैट में कबूला गुनाह

TARESH SINGH
1 Min Read

चार्ली कर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने अपने दोस्तों से डिस्कॉर्ड चैट में कबूल किया कि उसने ही कर्क की हत्या की थी. वहीं, FBI के निदेशक काश पटेल ने बताया कि रॉबिन्सन ने हत्या से पहले टेक्स्ट मैसेज भी भेजा था और एक नोट लिखा था. उसका DNA राइफल पर मिले तौलिये और स्क्रूड्राइवर से भी बरामद हुआ है.​चार्ली कर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने अपने दोस्तों से डिस्कॉर्ड चैट में कबूल किया कि उसने ही कर्क की हत्या की थी. वहीं, FBI के निदेशक काश पटेल ने बताया कि रॉबिन्सन ने हत्या से पहले टेक्स्ट मैसेज भी भेजा था और एक नोट लिखा था. उसका DNA राइफल पर मिले तौलिये और स्क्रूड्राइवर से भी बरामद हुआ है. 

Share This Article
Leave a Comment