नेपाल के पूर्व PM के घर में बर्बादी के निशान… प्रदर्शनकारियों ने सबकुछ कर डाला तहस-नहस

TARESH SINGH
1 Min Read

नेपाल के धनगढ़ी में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा और मौजूदा विदेश मंत्री आरजू देउवा के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. चार बार देश की सत्ता संभाल चुके देउवा के घर का हाल जानने के लिए जब AAJTAK की टीम मौके पर पहुंची तो जली हुई दीवारें, टूटा फर्नीचर और पसरा सन्नाटा इस हिंसा की गवाही दे रहे थे.​नेपाल के धनगढ़ी में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा और मौजूदा विदेश मंत्री आरजू देउवा के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. चार बार देश की सत्ता संभाल चुके देउवा के घर का हाल जानने के लिए जब AAJTAK की टीम मौके पर पहुंची तो जली हुई दीवारें, टूटा फर्नीचर और पसरा सन्नाटा इस हिंसा की गवाही दे रहे थे. 

Share This Article
Leave a Comment