सीहोर जिले के तज अमरोद गांव में 90 वर्षीय किसान अमर सिंह ने संसाधनों के अभाव में खुद खेत की जुताई की. ट्रैक्टर और बैल न होने के कारण किसान ने देसी तकनीक से साइकिल के पहिए से हल बनाया और खुद खेत में हल चलाया. वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. प्रशासन ने जांच की बात कही.