पति को कंधे पर उठाए 180 KM पैदल चलीं आशा देवी, गाजियाबाद पहुंचकर रच दिया भक्ति और प्रेम का इतिहास

TARESH SINGH
0 Min Read

गाजियाबाद के मोदीनगर की आशा देवी ने एक मिसाल कायम की है, जो रिश्तों में आस्था और समर्पण की सच्ची तस्वीर है. चौदह जुलाई को उन्होंने हरिद्वार से अपने लाचार पति सचिन कुमार को पीठ पर बैठाकर करीब एक सौ अस्सी किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू की और नौ दिन में मोदीनगर पहुंचकर पूरी की.

Share This Article
Leave a Comment