चीन ने 44 देशों को हथियार और विमान बेचकर वैश्विक हथियार बाजार में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और अफ्रीकी देश इसके सबसे बड़े खरीदार हैं. लेकिन JF-17, K-8W और FM-90 जैसे हथियारों की खराबी ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. फिर भी, सस्ते दाम, आसान शर्तें और पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से कई देश चीन की ओर देख रहे हैं.