ममता बनर्जी अपनी खास रणनीति से पश्चिम बंगाल में बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे को चैलेंज करने लगी हैं. जगन्नाथ धाम से लेकर दुर्गा आंगन तक, और बंगाली अस्मिता से लेकर मुस्लिम वोटबैंक तक – वो धीरे-धीरे बीजेपी को पांव जमाने से रोकने में प्रभावी नजर आ रही हैं. बंगाली भाषा का मुद्दा उठाकर तो ममता बीजेपी पर ‘बाहरी’ होने का स्थायी ठप्पा लगा देना चाहती हैं.