बहराइच में मगरमच्छ का हमला… 14 साल के बच्चे को पानी में खींच ले गया, अब मिला शव मिला

TARESH SINGH
1 Min Read

बहराइच में खौफनाक मामला सामने आया है. यहां कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग के अंबा गांव में नदी के किनारे चारा लेने गए बच्चे को मगरमच्छ ने हमला कर पानी में खींच लिया. दो दिन की तलाश के बाद शुक्रवार को उसका शव नदी से बरामद हुआ. यह घटना पिछले दो हफ्तों में मगरमच्छ के हमले की तीसरी वारदात है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है.​बहराइच में खौफनाक मामला सामने आया है. यहां कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग के अंबा गांव में नदी के किनारे चारा लेने गए बच्चे को मगरमच्छ ने हमला कर पानी में खींच लिया. दो दिन की तलाश के बाद शुक्रवार को उसका शव नदी से बरामद हुआ. यह घटना पिछले दो हफ्तों में मगरमच्छ के हमले की तीसरी वारदात है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है. 

Share This Article
Leave a Comment