बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बात ये है कि सब लोगों को अपना देना है. अभी तो यही प्रक्रिया चल रही है. अभी ये (तेजस्वी) बोल रहा है. उम्र तुम्हारी क्या है. तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे. जब हम बने तो काम हुआ. सत्र अभी तीन दिन और है. उसके बाद चुनाव होगा.