कल्कि कोचलिन ने हाल ही में शादी से पहले मां बनने पर खुलकर बात की. दरअसल कल्कि सालों तक इजरायली संगीतकार गाय हर्शबर्ग संग लिवइन में रही थीं. 2020 में उन्होंने बेटी सैफो का वेलकम किया. बिना शादी मां बनने पर उन्हें ट्रोल किया गया था. इसपर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है.