बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी हलचल रही. घर में कई लड़ाइयां देखने को मिलीं. मगर नेहल के बेवजह के मुद्दे और लड़ाई-झगड़ों से फैंस परेशान हो गए हैं. नेहल का निगेटिव गेम देखकर दर्शकों का सिर चकराने लगा है. सलमान ने भी उन्हें शो की वैम्प कह दिया है.बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी हलचल रही. घर में कई लड़ाइयां देखने को मिलीं. मगर नेहल के बेवजह के मुद्दे और लड़ाई-झगड़ों से फैंस परेशान हो गए हैं. नेहल का निगेटिव गेम देखकर दर्शकों का सिर चकराने लगा है. सलमान ने भी उन्हें शो की वैम्प कह दिया है.