यह समझौता सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्थाओं के लिए ही बेहतर नहीं होगा, बल्कि आम जनता के लिए भी बड़ी राहत देगा. इस डील से कई चीजें सस्ती होने वाली हैं. फ्री ट्रेड डील (FTA) का मतलब- दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ या कस्टम ड्यूटी कम करना या खत्म करना है.