कहा जाता है कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है. बृजभूषण शरण सिंह सीएम योगी से मुलाकात करने उनके लखनऊ स्थित अधिकारिक आवास पर पहुंचे जरूर पर शायद अपने दिल पर इतना पत्थर लेकर गए कि बर्फ नहीं पिघली. जब ब्रजभूषण वापस लौटे और जिस तरह की बातें कीं, उससे लगा जैसे बात नहीं बनी. जाहिर है कि अब इस मुलाकात के नफा नुकसान की चर्चा होगी.