स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने राजनीतिक इतिहास पढ़ा है, अमेठी से कई दिग्गज चुनाव लड़े और हारे. शरद यादव हारे, मेनका गांधी खुद हारीं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने उस सीट को चुना ही इसलिए क्योंकि उसका सामाजिक समीकरण ऐसा था, कि जो वोट पड़ें गांधी परिवार को ही पड़ें.