आसमान में 30,000 फीट ऊपर बैठे यात्री लेकिन टॉयलेट बंद! वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की बाली से ब्रिस्बेन जाने वाली फ्लाइट का सफर यात्रियों के लिए शर्मनाक और तकलीफ़देह बन गया। प्लेन में कोई भी वॉशरूम काम नहीं कर रहा था. मजबूरी में कुछ यात्रियों ने बोतलों का सहारा लिया तो कुछ को खराब पड़े टॉयलेट का ही इस्तेमाल करना पड़ा. एक बुजुर्ग महिला तो खुद को रोक न पाई और सीट पर ही पेशाब कर बैठी.आसमान में 30,000 फीट ऊपर बैठे यात्री लेकिन टॉयलेट बंद! वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की बाली से ब्रिस्बेन जाने वाली फ्लाइट का सफर यात्रियों के लिए शर्मनाक और तकलीफ़देह बन गया। प्लेन में कोई भी वॉशरूम काम नहीं कर रहा था. मजबूरी में कुछ यात्रियों ने बोतलों का सहारा लिया तो कुछ को खराब पड़े टॉयलेट का ही इस्तेमाल करना पड़ा. एक बुजुर्ग महिला तो खुद को रोक न पाई और सीट पर ही पेशाब कर बैठी.