श्रावण मास की शिवरात्रि पर संभल जिले के खग्गू सराय क्षेत्र में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया गया. मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित इस मंदिर में पहली बार स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं ने एक साथ पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया. इस मौके पर एसडीएम विकास चंद्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. धार्मिक आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र और जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.