ब्रिटेन ने रूस के ऑयल सेक्टर और शैडो फ्लीट को निशाना बनाते हुए 137 नए प्रतिबंध लगाए हैं. ये कदम रूस की वॉर फंडिंग को कमजोर करने और यूक्रेन में शांति की दिशा में उठाया गया है. UK ने US के “50-डे डेडलाइन” का समर्थन करते हुए सैन्य सहयोग तेज करने की घोषणा भी की है.