घर के मंदिर की सफाई करते समय कुछ धार्मिक नियमों और सावधानियों का पालन ज़रूरी होता है. जैसे बिना स्नान के सफाई करना, गंदे हाथों से मूर्तियों को छूना या झाड़ू को मूर्ति की ओर लगाना—ये सभी गलतियां पवित्रता को भंग कर सकती हैं और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती हैं. ऐसे में मंदिर की सफाई करते समय नियम, शांति और श्रद्धा का पालन करें ताकि घर में सुख-शांति और सकारात्मकता बनी रहे.