नाले में फिसलने से बाल-बाल बचे BJP विधायक, SDRF ने बचाया- VIDEO

TARESH SINGH
1 Min Read

बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में बादल फटने से दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए, दर्जनों पशु और खेत बह गए. हालात का जायजा लेने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया गधेरा पार करते वक्त डगमगा गए. उनका गनर भी तेज बहाव में बह गया, हालांकि SDRF जवानों ने बचा लिया. विधायक का मोबाइल और गनर की कार्बाइन गन नदी में बह गई.​बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में बादल फटने से दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए, दर्जनों पशु और खेत बह गए. हालात का जायजा लेने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया गधेरा पार करते वक्त डगमगा गए. उनका गनर भी तेज बहाव में बह गया, हालांकि SDRF जवानों ने बचा लिया. विधायक का मोबाइल और गनर की कार्बाइन गन नदी में बह गई. 

Share This Article
Leave a Comment