फोटो ऑप या एशिया के सच्चे बिरादर… मोदी, पुतिन और जिनपिंग की लहलहाती तस्वीरों में दोस्ती का एलिमेंट कितना है?

TARESH SINGH
1 Min Read

मोदी-जिनपिंग-पुतिन की खूबसूरत तस्वीरें आपसी सहयोग के नए अवसरों का संकेत देती हैं. पर ये कितनी टिकाऊ और स्थायी हैं ये सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक वास्तविकताओं से ही तय होंगी. न कि केवल SCO सम्मेलन की “फोटो-ऑप” से. ट्रंप विरोध के चलते इन शक्तियों के बीच निकटता जरूर बढ़ी है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि अमेरिका की नीतियों में आया बदलाव महज व्यक्ति केंद्रित है.​मोदी-जिनपिंग-पुतिन की खूबसूरत तस्वीरें आपसी सहयोग के नए अवसरों का संकेत देती हैं. पर ये कितनी टिकाऊ और स्थायी हैं ये सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक वास्तविकताओं से ही तय होंगी. न कि केवल SCO सम्मेलन की “फोटो-ऑप” से. ट्रंप विरोध के चलते इन शक्तियों के बीच निकटता जरूर बढ़ी है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि अमेरिका की नीतियों में आया बदलाव महज व्यक्ति केंद्रित है. 

Share This Article
Leave a Comment