स्टडी की लीड रिसर्चर और स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन की फुलब्राइट स्कॉलर सोनाली शर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2023 में जब AI मॉडल टेस्ट किए थे तो सभी बड़े मॉडल एक बात जरूर कहते थे कि मैं डॉक्टर नहीं हूं. कई बार तो AI इमेज इंटरप्रेट करने या सलाह देने से साफ इनकार कर देता था. लेकिन 2025 आते-आते तस्वीर पूरी तरह बदल गई है.