AI Ki Pathshala: किस तरह काम करता है Artificial Intelligence?

TARESH SINGH
2 Min Read

ये बात तो होती है कि AI अब सब कर देगा, लेकिन सवाल ये भी है कि AI ये कैसे करेगा? AI आपका असिस्टेंट है, जिसे आप पहले सब कुछ सिखाते हैं और फिर वो आपके हिसाब से खुद ही काम करने लगता है, इसे आप मशीन लर्निंग भी कहते हैं. अब क्यूंकि ये एक मशीन या सॉफ्टवेयर भी है तो ये अपने कुछ तय तरीकों से काम करता है. आपने AI को समझाया कि आप सिर्फ वेज खाना खाते हैं, तो वो आपके फोन की स्क्रीन पर सिर्फ उसी तरह के ऑप्शन बताएगा. यानी उसे बार-बार समझाना नहीं पड़ेगा, क्यूंकि वो दिए गए डेटा से सीखता है तो वो ये बात समझ जाता है. यही बात आर्टिफिशल इंटेलीजेंस को बाकी नॉर्मल मशीन से अलग करती है.​ये बात तो होती है कि AI अब सब कर देगा, लेकिन सवाल ये भी है कि AI ये कैसे करेगा? AI आपका असिस्टेंट है, जिसे आप पहले सब कुछ सिखाते हैं और फिर वो आपके हिसाब से खुद ही काम करने लगता है, इसे आप मशीन लर्निंग भी कहते हैं. अब क्यूंकि ये एक मशीन या सॉफ्टवेयर भी है तो ये अपने कुछ तय तरीकों से काम करता है. आपने AI को समझाया कि आप सिर्फ वेज खाना खाते हैं, तो वो आपके फोन की स्क्रीन पर सिर्फ उसी तरह के ऑप्शन बताएगा. यानी उसे बार-बार समझाना नहीं पड़ेगा, क्यूंकि वो दिए गए डेटा से सीखता है तो वो ये बात समझ जाता है. यही बात आर्टिफिशल इंटेलीजेंस को बाकी नॉर्मल मशीन से अलग करती है. 

Share This Article
Leave a Comment