iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence की एंट्री हो चुकी है. हालांकि, Android की तुलना में iPhone या फिर ये कहें कि Apple Intelligence की ग्रोथ धीमी पड़ गई है. इसकी वजह से कई बार चर्चा में आता है कि क्या Apple भी नोकिया वाली गलती कर रहा है. ये गलती है AI को लेकर, जिस पर Google तेजी से काम कर रहा है.