बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने एक फेसबुक पोस्ट से देशवासियों से पैसे दान करने की अपील की थीं. इस पैसे से माइलस्टोन स्कूल पर हुए जेट क्रैश के मृतकों और घायलों के परिवारों को मदद की जानी थी. लेकिन मोहम्मद यूनुस के इस पोस्ट से जेट हादसे से गमगीन बांग्लादेश में सियासी हंगामा मच गया