IAS-IPS और जज बनकर की शादी, महिलाओं से ठगी करने वाला 'नटवरलाल' गिरफ्तार

TARESH SINGH
1 Min Read

कानपुर पुलिस ने नवाबगंज से उस ठग को गिरफ्तार किया जो कभी खुद को IAS-IPS तो कभी जज बताकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी करता था. आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता और उसकी कथित पत्नी आयुषी ने केजीएमयू की नर्सिंग अधिकारी से 59.50 लाख रुपए हड़पे. पुलिस ने 380 सीसीटीवी कैमरों और कॉल डिटेल से राज खोला और 42.50 लाख बरामद हुए. आरोपी 10 से ज्यादा महिलाओं को ठग चुका है.​कानपुर पुलिस ने नवाबगंज से उस ठग को गिरफ्तार किया जो कभी खुद को IAS-IPS तो कभी जज बताकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी करता था. आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता और उसकी कथित पत्नी आयुषी ने केजीएमयू की नर्सिंग अधिकारी से 59.50 लाख रुपए हड़पे. पुलिस ने 380 सीसीटीवी कैमरों और कॉल डिटेल से राज खोला और 42.50 लाख बरामद हुए. आरोपी 10 से ज्यादा महिलाओं को ठग चुका है. 

Share This Article
Leave a Comment