टेस्ला ने अब पूरे भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है. पहले यह कार सिर्फ कुछ शहरों तक सीमित थी, लेकिन अब देश का कोई भी व्यक्ति Tesla की वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बुकिंग के लिए बस वेबसाइट पर जाकर देश चुनना होगा, फिर वेरिएंट (RWD या Long Range) सिलेक्ट करके नाम, पता, पैन कार्ड जैसी जानकारी भरनी होगी. कार दो बैटरी ऑप्शन में आती है – 60 kWh (500 किमी रेंज) और 75 kWh (622 किमी रेंज).