किचन वेस्ट जैसे सब्जियों के छिलके, चायपत्ती और सूखे पत्तों की मदद से घर पर ही आसानी से जैविक खाद (ऑर्गेनिक कम्पोस्ट) बना सकते हैं. बाजार में मिलने वाली रासायनिक खादों की बजाय घर की बनी कम्पोस्ट न केवल सस्ती होती है, बल्कि आपके पौधों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद होती है. कम्पोस्ट बनाने की आसान प्रक्रिया, जरूरी सामग्री और देखभाल के सुझाव भी जानें.