NEET अभ्यर्थी की हत्या के बाद गोरखपुर पहुंचे ADG अमिताभ यश, पीड़ित परिवार को दिया भरोसा

TARESH SINGH
1 Min Read

गोरखपुर में 20 वर्षीय NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की हत्या के बाद गांव में बवाल मचा हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस और पीएसी दोनों को ही नहीं बख्शा. जमकर पथराव किया गया. जिसमें एसपी और एसएचओ घायल हुए. अब ADG पीड़ित परिवार से मिलने वहां पहुंचे हैं. उधर, विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है.​गोरखपुर में 20 वर्षीय NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की हत्या के बाद गांव में बवाल मचा हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस और पीएसी दोनों को ही नहीं बख्शा. जमकर पथराव किया गया. जिसमें एसपी और एसएचओ घायल हुए. अब ADG पीड़ित परिवार से मिलने वहां पहुंचे हैं. उधर, विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है. 

Share This Article
Leave a Comment