आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में बलराजू ने बेवफाई के शक में पत्नी भाग्यम्मा को खंभे से बांधकर बेल्ट, लात और मुक्कों से बेरहमी से पीटा. घटना 13 सितंबर की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ.आरोपी दूसरी पत्नी संग रह रहा था और बेवफाई के अलावा पैसों को लेकर विवाद के बाद उसने हैवानियत की. फिलहाल बलराजू फरार है.आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में बलराजू ने बेवफाई के शक में पत्नी भाग्यम्मा को खंभे से बांधकर बेल्ट, लात और मुक्कों से बेरहमी से पीटा. घटना 13 सितंबर की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ.आरोपी दूसरी पत्नी संग रह रहा था और बेवफाई के अलावा पैसों को लेकर विवाद के बाद उसने हैवानियत की. फिलहाल बलराजू फरार है.