मिग-21 की विदाई भारतीय वायुसेना के लिए एक युग का अंत है. 62 साल तक आसमान में राज करने वाला ये विमान अब इतिहास बनने जा रहा है. 19 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में इसका आखिरी समारोह होगा, जो गर्व और उदासी का मिश्रण होगा. लेकिन तेजस Mk1A की देरी ने वायुसेना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.