सैयारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है. फहीम कश्मीर से हैं और उन्होंने ये गाना अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया. दोनों ने अपने म्जूजिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई का रुख किया, क्योंकि कश्मीर में तो उनके गाने पॉपुलर थे, लेकिन बाहर दुनिया में उन्हें कोई नहीं जानता था.