पूरा मामला उस वक्त खुला जब जेठानी मंजू देवी ने रोटियां बनाते समय आटे से आ रही अजीब सी दुर्गंध महसूस की. उन्होंने यह बात घर के बाकी लोगों को बताई . परिवार ने जब बहू मालती देवी से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाली बात कबूल कर ली. उसने खुद स्वीकार किया कि सल्फास आटे में मिलाया था, ताकि एक साथ पूरे परिवार को खत्म किया जा सके.