नेपाल के PM का नया दफ्तर तैयार, Gen-Z ने फूंक दिया था सिंह दरबार, अब पार्टियां संसद भंग न करने पर अड़ीं

TARESH SINGH
1 Min Read

सिंह दरबार नेपाल सरकार का मुख्यालय था, जहां प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों के कार्यालय स्थित थे. यहीं से सारे प्रशासनिक निर्णय होते थे. Gen-Z ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान नेपाल के इस ऐतिहासिक और राजनैतिक गौरव कहे जाने वाले भवन परिसर को भी आग के हवाले कर दिया था. ​सिंह दरबार नेपाल सरकार का मुख्यालय था, जहां प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों के कार्यालय स्थित थे. यहीं से सारे प्रशासनिक निर्णय होते थे. Gen-Z ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान नेपाल के इस ऐतिहासिक और राजनैतिक गौरव कहे जाने वाले भवन परिसर को भी आग के हवाले कर दिया था.  

Share This Article
Leave a Comment