साड़ी, शर्ट, जींस और जूते… कपड़ों की शॉपिंग पर अब GST कट से आपका कितना पैसा बचेगा?

TARESH SINGH
1 Min Read

जीएसटी में बड़े बदलाव के बाद कपड़े और जूते के दाम घटने वाले हैं. 22 सितंबर के बाद अगर आप ब्रांडेड कपड़ों जैसे साड़ी, जींस, टी-शर्ट, शर्ट और अन्‍य ड्रेस की खरीदारी करते हैं तो आपको बड़ी छूट मिल सकती है. हालांकि शर्त है कि इनकी रेंज 2500 रुपये से कम होने चाहिए.​जीएसटी में बड़े बदलाव के बाद कपड़े और जूते के दाम घटने वाले हैं. 22 सितंबर के बाद अगर आप ब्रांडेड कपड़ों जैसे साड़ी, जींस, टी-शर्ट, शर्ट और अन्‍य ड्रेस की खरीदारी करते हैं तो आपको बड़ी छूट मिल सकती है. हालांकि शर्त है कि इनकी रेंज 2500 रुपये से कम होने चाहिए. 

Share This Article
Leave a Comment