नेपाल में GEN-Z ने जो आग लगाई थी, वो भले ही थम गई है, लेकिन सबकुछ बर्बाद करने के बाद. अब नेपाल की सड़कों पर इस आंदोलन के बाद बर्बादी के निशान दिख रहे हैं. सबकुछ जलकर खाक हो चुका है. सरकारी इमारतें, उनमें रखा सामान, फाइलें, गाड़ियां, सरकारी संपत्ति… सबकुछ तबाह हो गया है. अब इस बात पर जद्दोजहद चल रही है कि नेपाल का भविष्य किसके हाथ में होगा.नेपाल में GEN-Z ने जो आग लगाई थी, वो भले ही थम गई है, लेकिन सबकुछ बर्बाद करने के बाद. अब नेपाल की सड़कों पर इस आंदोलन के बाद बर्बादी के निशान दिख रहे हैं. सबकुछ जलकर खाक हो चुका है. सरकारी इमारतें, उनमें रखा सामान, फाइलें, गाड़ियां, सरकारी संपत्ति… सबकुछ तबाह हो गया है. अब इस बात पर जद्दोजहद चल रही है कि नेपाल का भविष्य किसके हाथ में होगा.