E20 पेट्रोल न करें इस्तेमाल! इस कार कंपनी ने दी ग्राहक को सलाह, जानें क्या है मामला

TARESH SINGH
1 Min Read

Renault On E20 Fuel: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने एक यूजर को उनके 3 साल पुरानी कार में एथेनॉल ब्लेंडेड (E20 Petrol) इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. यूजर का कहना है कि, ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी इथेनॉल ब्लेंडिंग के बारे में बहुत कम या बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.​Renault On E20 Fuel: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने एक यूजर को उनके 3 साल पुरानी कार में एथेनॉल ब्लेंडेड (E20 Petrol) इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. यूजर का कहना है कि, ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी इथेनॉल ब्लेंडिंग के बारे में बहुत कम या बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. 

Share This Article
Leave a Comment